Ho Halla SpecialRajasthan

टीना डाबी को मिली नई जिम्मेदारी

जयपुर, 6 सितंबर 2024

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है. गुरुवार रात को 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें से दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

टीना डाबी, जो 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, को बाड़मेर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. फिलहाल, वह जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं और इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं. उनके पति प्रदीप गवांडे को जालोर का कलेक्टर बनाया गया है, इससे पहले वे बीकानेर में उपनिवेशन विभाग के कमिश्नर थे.

हरिमोहन मीणा को डीग, शुभम चौधरी को राजसमंद, आशीष मोदी को चूरू, डॉ. मंजू को श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला को अलवर, अल्पा चौधरी को सिरोही और किशोर कुमार को खैरथल-तिजारा का कलेक्टर बनाया गया है. शुभ्रा सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य, भूजल विस्तार विभाग, और अश्विनी भगत को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मामलों का प्रभार सौंपा गया है. 

हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष, राजस्व मंडल अजमेर,. राजेश कुमार यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, और गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील और मंजू राजपाल को सहकारिता विभाग जयपुर का शासन सचिव बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button