Sports

बांग्लादेश की मांग पर ICC एक्टिव..बदल सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, क्या नए वेन्यू पर होंगे मैच?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की वेन्यू बदलने की मांग के बाद ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा और लॉजिस्टिक चुनौतियां सबसे बड़ा मुद्दा बनी हुई हैं

खेल डेस्क, 5 जनवरी 2026:

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होनी है और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाना प्रस्तावित है। यह मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में आयोजित होना है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से वेन्यू बदलने की मांग के बाद ICC ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 12.26.17 PM

BCB की मांग पर ICC ने शुरू की प्रक्रिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी मुकाबले भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने का अनुरोध ICC से किया था। इस मांग पर ICC चेयरमैन जय शाह की अगुवाई में नए शेड्यूल पर काम शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ICC ने संभावित बदलावों को देखते हुए नया शेड्यूल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। thehohalla news

मुस्तफिजुर विवाद के बाद बदला रुख

BCB की यह मांग उस घटनाक्रम के बाद सामने आई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और पूरे मामले पर गंभीरता से विचार शुरू किया। इसी क्रम में रविवार को BCB ने एक आपात बैठक भी बुलाई।

Bangladesh Cricketer Mustafizur Controversy Sparks Debate
Bangladesh Cricketer Mustafizur Controversy Sparks Debate

सुरक्षा बनी सबसे बड़ी वजह

बैठक के दौरान भारत में होने वाले मैचों और खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। बांग्लादेश सरकार की सलाह और मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा कि फिलहाल भारत की यात्रा टीम के लिए सुरक्षित नहीं मानी जा सकती। वहीं BCCI से जुड़े सूत्रों का मानना है कि टूर्नामेंट से ठीक पहले मैचों के वेन्यू बदलना आयोजकों और ब्रॉडकास्टर्स के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है, क्योंकि इससे लॉजिस्टिक्स, टिकटिंग और प्रसारण व्यवस्था पर असर पडेगा।

भारत में तय थे सभी मुकाबले

पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले भारत में खेलने थे। टीम के चार में से तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में निर्धारित था। ग्रुप सी में बांग्लादेश का सामना वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल से होना है। अब अगर ICC बांग्लादेश की मांग स्वीकार करता है, तो इन मुकाबलों के वेन्यू में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button