National

अगर नहीं पसंद है पुराने Gmail का नाम… तो अब मिलेगा बदलने का मौका, गूगल ला रहा है ये नया फीचर

गूगल जल्द ही Gmail यूजर्स को बिना नया अकाउंट बनाए ईमेल एड्रेस बदलने की सुविधा देने जा रहा है, जिसमें पुराना डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा

न्यूज डेस्क, 29 दिसंबर 2025:

अब तक जो काम नामुमकिन माना जाता था, वह जल्द ही संभव होने जा रहा है। Gmail इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए गूगल ऐसा फीचर ला रहा है, जो उनकी सबसे बड़ी परेशानी दूर कर देगा। लगभग दो दशक से इंतजार कर रहे यूजर्स को अपना Gmail ईमेल एड्रेस बदलने की सुविधा मिलने वाली है, वह भी बिना नया अकाउंट बनाए और बिना किसी डेटा को खोए।

पुराना डेटा रहेगा सुरक्षित

अब तक Gmail में एक बार बना ईमेल एड्रेस हमेशा के लिए फिक्स हो जाता था। अगर किसी यूजर को नया एड्रेस चाहिए होता था, तो उसे नया अकाउंट बनाकर कॉन्टैक्ट्स, फोटो, ड्राइव फाइल्स और मेल मैन्युअली ट्रांसफर करने पड़ते थे। लेकिन नए फीचर के बाद ऐसा नहीं करना होगा। यूजर पुराने अकाउंट में ही नया ईमेल एड्रेस सेट कर पाएंगे और पूरा डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

एलियस बनेगा पुराना ईमेल

गूगल के सपोर्ट पेज के मुताबिक, जब यूजर अपना ईमेल एड्रेस बदलेगा, तो पुराना एड्रेस खत्म नहीं होगा। वह एक Alias (एलियास) यानी उपनाम के रूप में अकाउंट से जुड़ा रहेगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति पुराने ईमेल एड्रेस पर मेल भेजता है, तो वह भी नए इनबॉक्स में ही पहुंचेगा। यूजर पुराने और नए दोनों एड्रेस से लॉग इन भी कर सकेंगे।

गूगल ने तय की है लिमिट

इस फीचर के साथ गूगल ने कुछ लिमिट भी तय की हैं। एक यूजर साल में सिर्फ एक बार ही अपना Gmail एड्रेस बदल पाएगा। वहीं, पूरे लाइफटाइम में एक अकाउंट के लिए अधिकतम तीन बार एड्रेस बदलने की अनुमति होगी। यानी एक अकाउंट से कुल चार ईमेल एड्रेस (एक मूल और तीन बदले हुए) जुड़े रह सकते हैं।

भारत से हो सकता है शुरुआती रोलआउट

खास बात यह है कि इस फीचर की जानकारी सबसे पहले गूगल के हिंदी सपोर्ट पेज पर दिखाई दी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गूगल इसकी टेस्टिंग या शुरुआती रोलआउट भारत से कर सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक वैश्विक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सपोर्ट पेज पर इसे धीरे-धीरे रोलआउट किए जाने की बात कही गई है।

प्रोफेशनल पहचान सुधारने का मिलेगा मौका

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खुशी जाहिर की है। कई लोगों का कहना है कि स्कूल या कॉलेज के समय बनाए गए मजेदार या अजीब नामों वाले ईमेल अब प्रोफेशनल लाइफ में असहज लगते हैं। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स बिना डेटा खोए अपनी डिजिटल पहचान को प्रोफेशनल बना सकेंगे।

पर्सनल अकाउंट्स को मिलेगी सुविधा

अभी यह सुविधा केवल पर्सनल Gmail अकाउंट्स के लिए उपलब्ध बताई जा रही है। अगर ईमेल एड्रेस किसी ऑफिस, स्कूल या संस्था की ओर से दिया गया है, तो उसमें बदलाव के लिए एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करना होगा। सामान्य @gmail.com यूजर्स अपने My Account सेक्शन में जाकर यह बदलाव कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button