
नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024:
IFFI 2024 में शिरकत करने पहुंचे मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” को लेकर कई अहम बातें साझा कीं। ‘द हो हल्ला’ की वरिष्ठ पत्रकार अनीता चौधरी से बातचीत में उन्होंने फिल्म बनाने से पहले की गई रिसर्च और इसके पीछे के विचारों पर चर्चा की।
रणदीप हुड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “वीर सावरकर को काला पानी की सजा दी गई थी, वे अंग्रेजों के एजेंट कैसे हो सकते हैं? गलत तो वे लोग होंगे जो उस समय आजाद घूम रहे थे।” उन्होंने सावरकर की छवि खराब करने की कोशिशों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी की हत्या में वीर सावरकर को साजिशकर्ता ठहराने का प्रयास किया क्योंकि वह हिंदू महासभा को खत्म कर कांग्रेस को एकमात्र राजनीतिक पार्टी बनाना चाहती थी।
रणदीप ने अपनी फिल्म के बारे में बताया कि इसे बनाने से पहले उन्होंने गहन रिसर्च की है और वीर सावरकर के जीवन और संघर्ष को सच्चाई के साथ पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। उनका मानना है कि सावरकर को लेकर जो गलत धारणाएं फैलाई गई हैं, उन्हें दूर करने की जरूरत है।
रणदीप का यह बयान सावरकर के जीवन और उनकी विचारधारा को लेकर नई बहस छेड़ सकता है। उनकी फिल्म “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” को लेकर दर्शकों और राजनीतिक हलकों में पहले से ही काफी उत्सुकता बनी हुई है।