
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 11 मार्च 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में हत्या की दुस्साहसिक वारदात ने सनसनी मचा दी। सोमवार की शाम आईजी जोन लखनऊ शहर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे और दो सौ मीटर दूर बाइक सवार हमलावर असलहा लेकर एक युवक को भरे बाजार दौड़ा रहे थे। युवक भागकर एक दुकान में घुस गया हमलावर भी आ गए वो गिड़गिड़ाता रहा लेकिन हमलावरों ने उसे गोली मार दी। दुकान पर मौजूद एक अन्य युवक भी जख्मी हुआ है। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
बुलेट पर सवार होकर आए थे हमलावर
लखीमपुर निवासी भरत नरायन का बेटा अमोद सोमवार की शाम किसी काम से सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना चौकी के पास एक दुकान पर आया था। यहां से लगभग दो सौ मीटर दूर आईजी जोन लखनऊ प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति सुरक्षा का एहसास कराने में लगे थे। इधर अमोद दुकान से आगे बढ़कर जाने लगा तभी बाइक सवार युवक उतरे और अमोद को करीब बुलाया कुछ बात हुई और उस पर असलहा तान दिया। ये देख अमोद भागा तो हमलावरों ने भी उसका पीछा कर लिया।
फायरिंग में दुकान का एक कर्मचारी भी जख्मी, खराब पड़े हैं बाजार में लगे कैमरे
अमोद जान बचाने के लिए भागकर एक बुक डिपो में घुस गया तो पीछे पीछे हमलावर भी आ गए। वो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा लेकिन बाइक सवारों में फायर झोंक दिया। गोली अमोद के सीने में लगी। लहूलुहान अमोद ने वहीं गिर पड़ा। फायरिंग में बुक डिपो की दुकान पर कर्मचारी हाथीपुर निवासी आदित्य का हाथ भी जख्मी हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। उधर अमोद को ओयल हॉस्पिटल में डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े है। उसने ये भी बताया कि हमलावर गढ़ी क्षेत्र के निवासी हैं।
बेखौफ बदमाशों के इरादों ने दी पुलिस को चुनौती
घटना में लेनदेन के विवाद की आशंका
हत्या की ये वारदात इसलिए भी सनसनीखेज हो गई कि घटनास्थल कोतवाली से ज्यादा दूर नहीं था। होली पर गुलजार बाजार की भीड़ में बेखौफ बदमाशों ने पीछा किया और दुकान में घुसकर गोली मारी। इससे साफ जाहिर होता है कि हमलावर हर हाल में उसे मार गिराना चाहते थे इसीलिए बदमाशों ने शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आईजी जोन तक की परवाह नहीं की। हत्याकांड के पीछे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है मगर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।