लखनऊ, 24 जून 2025:
ईरान-इजरायल युद्ध के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों से बंद किए गए एयरस्पेस का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह (अमौसी) अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से खाड़ी देशों के लिए संचालित कई अहम अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सोमवार को अचानक रद्द कर दी गईं या होल्ड पर डाल दी गईं। इससे सैकड़ों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा कारणों से उठाया गया एहतियाती कदम बताया है। प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार को इंडिगो की लखनऊ से अबूधाबी और शारजाह जाने वाली उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रोका गया। यूएई और कतर द्वारा अपने एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया। यह कदम सुरक्षा एजेंसियों और एविएशन अथॉरिटीज के परामर्श के बाद उठाया गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक अन्य मिडिल ईस्ट रूट्स की स्थिति पर भी निगरानी रखी जा रही है। आवश्यक हुआ तो आगे और उड़ानों को भी रद्द या स्थगित किया जा सकता है। इस स्थिति से सबसे अधिक प्रभावित वे यात्री रहे जो उड़ान रद्द होने की सूचना से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले एयरलाइन से फोन या वेबसाइट के जरिए फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि कर लें और बिना जानकारी के एयरपोर्ट न आएं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ-दुबई की दो उड़ानें भी सोमवार को अचानक निरस्त कर दी गईं। रविवार को भी ये उड़ानें रद्द की गई थीं। बीते सप्ताह में दो अन्य दिनों पर भी इन्हें रद्द किया गया था। इसके अतिरिक्त एअर इंडिया ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली दो उड़ानों को पहले से ही 25 जुलाई तक रद्द कर रखा है। सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एअर इंडिया अपने बेड़े की तकनीकी जांच करवा रही है, जिसके चलते उड़ानों को रद्द करने की स्थिति बनी है। इस कारण अन्य एयरलाइंस की उड़ानों पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।