
अलीगढ़,1 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के ईद पर घर न आने से नाराज पति ने मौसमी के जूस में जहर मिलाकर खुद पी लिया और अपने बच्चों को भी पिला दिया। इस घटना में उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता और बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना रविवार शाम इस्लाम नगर तेलीपाड़ा इलाके में हुई। 32 वर्षीय युवक गुड्डू राशन डीलर की दुकान चलाता है। 10 साल पहले उसकी शादी रुखसार से हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवादों के चलते उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। गुड्डू को शक था कि रुखसार का किसी और से संबंध है, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। एक दिन जब उसने पत्नी को मोबाइल पर बात करते देखा तो गुस्से में उससे मारपीट की, जिसके बाद रुखसार मायके चली गई और वापस आने से इनकार कर दिया।
शनिवार को गुड्डू ने फोन कर रुखसार से ईद पर घर आने की गुजारिश की, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे आहत होकर गुड्डू ने रविवार को जूस में जहर मिलाकर खुद पिया और अपने बच्चों को भी पिला दिया। जहर पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी 7 वर्षीय बेटी खुशी की मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बेटा आहिल और गुड्डू आईसीयू में भर्ती हैं।
गुड्डू के परिवार वालों का आरोप है कि रुखसार अक्सर उससे झगड़ा करती थी और रिश्ता खत्म करने के बदले पैसे की मांग कर रही थी। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।






