
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 1 जुलाई 2025 :
यूपी के गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक शातिर जालसाज ने ‘जीजा’ बनकर एक युवती से 1.65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने एम्स थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, भगता की रहने वाली सोनी प्रजापति को सुबह 10:30 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को उसका जीजा ध्रुवराज बताते हुए कहा कि “तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है, वह अस्पताल में भर्ती हैं, हालत गंभीर है।” कॉलर ने यह भी कहा कि उसका फोन टूट गया है और वह ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा, इसलिए वह एक स्कैनर भेज रहा है जिस पर तुरंत पैसे भेजे जाएं।
घबराई सोनी ने बिना जांच किए कई बार में कुल 1.65 लाख रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद जब परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि दीदी और जीजा दोनों सुरक्षित हैं और ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। जब तक कॉलर को दोबारा कॉल किया गया, उसका मोबाइल बंद हो चुका था।
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि ठग के मोबाइल नंबर की CDR निकलवाई जा रही है और साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।