बेंगलुरु, 29 जून 2025
बेंगलुरु में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने तंत्र-मंत्र के लिए अपने पालतू कुत्ते की बलि चढ़ा दी। बाद में जब उसने कई दिनों तक कुत्ते की सड़ी-गली लाश अपार्टमेंट के अपने घर में छुपाकर रखी और फिर उससे दुर्गंध आने लगी तब जाकर यह पूरा मामला लोगों के सामने आया।
जानकारी अनुसार यह पूरा मामला बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके का है। यहा पर पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा पाइक नाम की महिला बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में रहती है। कई दिनों तक अपने फ्लेट में कुत्ते के शव को छुपाने के बाद जब अपार्टमेंट से दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने नगर निगम के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। जब कर्मचारियों ने आकर जांच की तो त्रिपर्णा ने अधिकारियों को अपार्टमेंट में घुसने नहीं दिया। उसके बाद इस मामले में पुलिस को आना पड़ा।
जब पुलिस जांच के लिए महिला के फ्लेट में अंदर घुसी तब वहां उन्हें कुत्ते का शव कपड़े में लिपटा हुआ और सड़ी-गली अवस्था में मिला। साथ ही वहां पर तंत्र-मंत्र के भी निशान थे। यह पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कुत्ते का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पहले कुत्ते की गला घोंटकर हत्या की गई थी और फिर उसका गला काट दिया गया था।
वहीं महिला के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज भी किया गया क्योंकि उसके घर में दो अन्य पालतू कुत्ते भी थे और उन्हें भी लापरवाही से बांधकर रखा गया था। अपार्टमेंट के निवासियों का कहना है कि महिला के पास कुल चार लैब्राडोर कुत्ते थे, लेकिन उन्हें संदेह है कि महिला ने एक और कुत्ते की भी बलि दी है। इस घटना ने बेंगलुरु में सनसनी मचा दी है, पशु प्रेमियों ने महिला के व्यवहार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।