National

व्हाइट हाउस में मेलोनी के इटली की पीएम मेलोनी ने किया नमस्ते, नेटिज़न्स ने बोला मोदी इफेक्ट का असर

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2025

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में व्हाइट हाउस की बैठक में शामिल हुईं प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतीय परंपरा के अनुसार नमस्ते कहकर सभी का अभिवादन किया। विस्तार से जाने.. मालूम हो कि रूस के साथ शांति वार्ता के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी।

वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में आयोजित इस बैठक में यूरोपीय नेता भी शामिल हुए थे। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी भी इसमें शामिल हुईं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए जब प्रधानमंत्री मेलोनी व्हाइट हाउस पहुंचीं तो ट्रंप के स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया।

इसके बाद मेलोनी ने मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। इससे जुड़े वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। नेटिज़न्स मोदी इफेक्ट पर कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले, मेलोनी जून 2024 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री मोदी का नमस्ते कहकर अभिवादन किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button