Sports

Ind vs SA 2nd ODI: रायपुर के मैदान पर क्या साउथ अफ्रीका तोड़ेगा ये सिलसिला?

रायपुर में आज भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा मैच में लौट सकते हैं, इससे यह मुकाबला और दिलचस्प होगा

खेल डेस्क, 3 दिसंबर 2025 :

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा और मैच की शुरुआत 1.30 बजे से होगी। रायपुर में टीम इंडिया ने अब तक कोई वनडे नहीं हारा है, ऐसे में यहां जीत की उम्मीद और भी बढ़ जाती है। पहले मैच में नहीं खेलने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आज टीम में लौट सकते हैं। साथ ही स्पिनर केशव महाराज की वापसी भी संभव है।

रायपुर में भारत रहा अपराजित

रायपुर में अब तक सिर्फ एक ही वनडे खेला गया है। जनवरी 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में 59 मैच हुए हैं। भारत ने 28 जीते और साउथ अफ्रीका ने 30। भारत में खेले गए 25 मुकाबलों में टीम इंडिया 15 में जीत चुकी है।

रोहित 20,000 रन के सिर्फ 41 दूर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 20 हजार इंटरनेशनल रन से सिर्फ 41 रन दूर हैं। वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली भी एक बड़े आंकड़े के करीब हैं-वे 28 हजार रन पूरे करने से 192 रन दूर हैं। वहीं भारत अपनी टीम में आज एक बदलाव कर सकती है ऋतुराज गायकवाड या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बाहर बैठाया जा सकता है। पहले वनडे में ऋतुराज गायकवाड सिर्फ 8 रन बना पाए थे। ऐसे में रायपुर में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। उन्हें प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते देखा गया। दूसरी ओर कप्तान केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की है।

ओस का असर, हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद

रायपुर में शाम के बाद ओस पड़ सकती है। यही वजह है कि टॉस बड़ा फैक्टर होगा। आमतौर पर यह पिच बल्लेबाजों को मदद करती है, इसलिए हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम चेज करना चाहेगी।

यानसन नहीं खेल सकेंगे ये मैच

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण टीम के साथ रायपुर नहीं पहुंचे। वे रांची में ही रुके हुए हैं। पिछली बार उन्होंने 70 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे। वहीं आज रायपुर में भारतीय टीम की T-20 World Cup जर्सी भी लॉन्च की जाएगी। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया मौजूद रहेंगे। हार्दिक पंड्या भी रायपुर पहुंच गए हैं।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, सुब्रायन/केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और बार्टमैन/लुंगी एनगिडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button