लखनऊ, 18 दिसंबर 2025 :
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। मौसम की खराब स्थिति के चलते टॉस तक नहीं हो सका, जिससे दर्शकों को बिना मैच देखे ही स्टेडियम से लौटना पड़ा। मैच रद्द होने के बाद यह साफ किया गया कि सभी दर्शकों को टिकट की पूरी रकम वापस की जाएगी।
बीसीसीआई और इंश्योरेंस का नियम
बीसीसीआई के एक अधिकारी मुताबिक सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का इंश्योरेंस कराया जाता है, जिसकी जिम्मेदारी आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट संघ की होती है। नियम के अनुसार अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती तो टिकट का पैसा वापस नहीं मिलता, लेकिन यहां टॉस भी नहीं हुआ। इसी वजह से यूपी क्रिकेट संघ इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करेगा और रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

7 से 10 दिन में मिलेगा रिफंड
अधिकारियों के अनुसार, पूरी प्रक्रिया में करीब 7 से 10 दिन का समय लगेगा। चूंकि सभी टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, इसलिए दर्शकों की पूरी जानकारी उपलब्ध है। इंश्योरेंस की राशि मिलने के बाद टिकट के पैसे सीधे दर्शकों के बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे।
दर्शकों ने जताई नाराजगी
मैच रद्द होने के बाद दर्शकों में नाराजगी देखी गई। कई लोगों ने कहा कि वे अपने पसंदीदा खिलाडियों को देखने की उम्मीद लेकर स्टेडियम पहुंचे थे। कुछ युवाओं ने बताया कि उन्होंने दो से तीन महीने तक बचत कर टिकट खरीदा था, ऐसे में बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द होना निराशाजनक रहा।

पहले भी कोहरा बना रूकावट की वजह
इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में भी धर्मशाला में कोहरे के कारण भारत-न्यूजीलैंड मैच कुछ समय के लिए रोका गया था, जिसे बाद में भारत ने 4 विकेट से जीता था।
अब तक क्या है पांच मैचों की सीरीज की स्थिति?
पांच मैच की टी20 सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 51 रन से अपने नाम किया। तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।






