नई दिल्ली, 10 मई 2025 –
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच बीते 12 घंटों में दोनों देशों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश की, जिसका भारत ने सख्त जवाब दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस पर धमाके हुए, वहीं उरी सेक्टर में गोलीबारी की खबर है। भारत ने पाकिस्तान के तुर्किये निर्मित ड्रोन और फतेह-1 मिसाइल को मार गिराया। विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पाकिस्तान की मंशा भारतीय वायु रक्षा प्रणाली और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की थी।
जम्मू, पंजाब, कच्छ, सिरसा समेत 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश हुई। जालंधर में रात 2 बजे 6 धमाके हुए और ड्रोन देखे जाने के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया। अखनूर में भी रातभर धमाकों की आवाजें आती रहीं।
सेना ने जम्मू के पास स्थित पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड और पोस्ट को तबाह कर दिया। उधमपुर में फतेह-1 मिसाइल को हवा में ही निष्क्रिय किया गया। पाकिस्तानी हमले में राजौरी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राज कुमार ठाकुर शहीद हो गए।
बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद कर दिया है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपना एयरस्पेस 10 मई तक बंद कर दिया है।
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में घबराहट है। रावलपिंडी, पेशावर, शोरकोट और नूर खान एयरबेस के पास धमाकों की खबरें हैं। पाक सेना के ठिकानों को निशाना बनाए जाने की पुष्टि रक्षा सूत्रों ने की है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हर हमले का जवाब और भी अधिक कठोर रूप में दिया जाएगा।