Sports

भारत ने जीता एशिया कप, दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदा, 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

पटना, 8 सितंबर 2025:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। बिहार के राजगीर खेल परिसर में खेले गए फाइनल में भारत ने पांच बार की विजेता दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।

फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह ने दो गोल (27वें और 45वें मिनट) दागे, जबकि सुखजीत सिंह ने मैच के 31वें सेकंड में ही पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। चौथा गोल अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में किया। दक्षिण कोरिया ने कड़ी चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामक रणनीति और फिटनेस के सामने टिक नहीं पाए।

भारत ने आठ साल बाद एशिया कप जीता है। इससे पहले 2017 में ढाका में मलयेशिया को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह भारत का चौथा एशिया कप खिताब है। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 4-1 से हराया, जबकि जापान ने बांग्लादेश को 6-1 से मात देकर पांचवां स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल मलेशिया के अखिमुल्लाह अनुर ने किए।

हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों के सम्मान में प्रत्येक खिलाड़ी को तीन लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को डेढ़ लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई

टीम की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, “यह जीत और भी खास है क्योंकि भारत ने मौजूदा चैंपियन कोरिया को हराया है। यह भारतीय हॉकी और खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button