क्रिकेट
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा (Natasa Stankovic) को अलग हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है। दोनों ने 4 साल की शादी को तोड़कर तलाक ले लिया और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। नताशा ने फैंस को एक बड़ा सबूत दिया है कि वह अपनी नई लाइफ में काफी खुश हैं और उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है। नताशा हार्दिक को भूलकर किसी और पर दिल हार बैठी हैं। ये कहना है सोशल मीडिया के यूजर्स का। ये सब उनकी इंस्टाग्राम से लीक हुआ है। उनका नया रिश्ता उनका नया प्यार हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं, कई लोग हैरान भी हो रहे हैं।
नताशा अक्सर अपने इंस्टाग्राम (Natasa Stankovic Instagram) पर अपनी फोटोज और बेटे के साथ मस्ती करती वीडियो शेयर करती रहती है। ऐसे ही कुछ समय से नताशा अपनी हॉट अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। हाल ही में नताशा ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रही थी। वहीं एक ऐसे शख्स ने उसपर कमेंट किया और पूरे सोशल मीडिया का ध्यान उन्होंने अपनी तरफ खींच लिया। हम बात कर रहे हैं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स की। अलेक्जेंडर ने नताशा की फोटो पर एक प्यार भरा कमेंट किया। अलेक्जेंडर एलेक्स ने नताशा की फोटो पर एक फायर इमोजी कमेंट किया है। जिससे लग रहा है कि जरूर दोनों के बीच कुछ है। भले ही दोनों इस बात को पब्लिकली न करना चाहते हो, पर यूजर्स ने कमेंट के बाद दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। इससे पहले भी जब नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरें आ रही थी नताशा और अलेक्जेंडर एलेक्स को साथ देखा गया था।
नताशा की फोटो पर अलेक्जेंडर एलेक्स कमेंट के बाद यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या वाकई प्यार भूलना इतना आसान होता है।” दूसरे ने लिखा, नताशा तुमने सही किया। तुम्हे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का हक है।” तीसरे ने लिखा, हार्दिक पांड्या जैस्मिन वालिया के साथ है और आप अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ रिश्ता आगे बढ़ा रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब आप दोनों को अलग होना ही था तो शादी क्यों की वो भी 3 धर्मों से।” वहीं बता दें, नताशा और अलेक्जेंडर एलेक्स एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की साथ में कई फोटोज सामने आती रहती है। लोगों का ये भी कहना है कि इन दिनों नताशा सर्बिया में अपने बेटे की अकेले देखभाल कर रही है। ऐसे में उनको एक साथी की जरूरत है।