Business

लगातार आज दूसरे दिन लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, आखिर क्यों बार-बार टूट रहा है मार्केट?

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को ग्लोबल दबाव और एफआईआई की बिकवाली से कमजोर खुला, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ शुरू हुए।

बिजनेस डेस्क, 19 नवंबर 2025 :

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट के सुस्त माहौल का असर भारतीय बाजार पर साफ दिखा। शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स 135.8 अंक फिसलकर 84,537.22 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी 53.85 अंक गिरकर 25,856.20 पर पहुंच गया। रुपया भी थोड़ी मजबूती दिखाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 88.51 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में किसका दबदबा किसकी गिरावट

सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और सन फार्मा शुरुआत में कमजोर रहे। वहीं इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक ने शुरुआती बढ़त दिखाई।

Indian Stock Market Opens in Red
Indian Stock Market Opens in Red

एशियाई बाजार भी कमजोर नजर आए

एशियाई बाजारों का रुख भी निवेशकों का भरोसा नहीं बढ़ा पाया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जापान का निक्केई 225 जरूर हरे निशान में था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे एशियाई बाजारों पर दबाव जारी रहा।

ग्लोबल प्रेशर और मार्केट की अस्थिरता

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि दुनिया भर के शेयर बाजार दबाव में हैं। एसएंडपी 500 और नैस्डैक जैसे बड़े अमेरिकी इंडेक्स लगातार कई दिनों से गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरावट घबराहट से नहीं, बल्कि 2025 में आई लंबी तेजी के बाद एक “हेल्दी करेक्शन” की तरह है।

टेक और एआई शेयरों में ठंडा पड़ा उत्साह

एआई और मेगा कैप टेक कंपनियों के शेयरों में कमज़ोरी सबसे बड़ी वजह बनकर सामने आई है। साथ ही फेडरल रिजर्व के हालिया आक्रामक रुख से बाजार पर और दबाव बढ़ा है।

क्रूड ऑयल भी लुढ़का

वैश्विक तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.25 प्रतिशत गिरकर 64.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एफआईआई की बिकवाली तेज, डीआईआई ने दिखाया भरोसा

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने 728.82 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 6,156.83 करोड़ रुपये की बड़ी खरीदारी की।

मंगलवार का बाजार भी रहा था लाल निशान पर

पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 277.93 अंक गिरकर 84,673.02 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 103.40 अंक टूटकर 25,910.05 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button