खेल डेस्क, 19 नवंबर 2025 :
ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एचएस प्रणय, आयुष शेट्टी और थारुण मन्नेपल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। 4,75,000 डॉलर इनामी यह टूर्नामेंट बुधवार को काफी रोमांचक रहा।
प्रणय की जबरदस्त वापसी और दूसरे दौर में जगह
2023 के उपविजेता एचएस प्रणय ने मैच की बेहद खराब शुरुआत के बावजूद दमदार कमबैक किया। दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी योहानेस सौत मार्सेलिनो ने उन्हें पहली गेम में 6-21 से मात दी लेकिन प्रणय ने दूसरा और तीसरा गेम 21-12 और 21-17 से जीत लिया। 57 मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रणय का अनुभव साफ नजर आया। अब अगले राउंड में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के आठवें वरीय अल्वी फरहान से होगा।

आयुष की आसान जीत और अगली चुनौती
दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने भी शुरुआत से ही अपने खेल पर पकड़ बनाए रखी। उन्होंने कनाडा के सैम युआन को सिर्फ 33 मिनट में 21-11 और 21-15 से हराया। इस साल की शुरुआत में आयुष ने अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता था। अब दूसरे राउंड में उनका सामना या तो जापान के कोडाई नाराओका से होगा या फिर कनाडा के शियाडोंग शेंग से जो अपने मुकाबले के विजेता होंगे।
मन्नेपल्ली की कड़ी लड़ाई में जीत
मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन के खिलाफ 66 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-19 से जीत दर्ज की। राष्ट्रीय खेल 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट मन्नेपल्ली की अगली भिड़ंत चीनी ताइपे के पांचवें वरीय लिन चुन यी से होगी।

किरण जॉर्ज की मेहनत, लेकिन जीत नहीं मिली
किरण जॉर्ज ने जापान के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी केंटा निशिमोतो को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह जीत से थोड़े दूर रह गए। तीन गेम के मुकाबले में किरण 21-11, 22-24, 17-21 से हार गए। निशिमोतो हाल ही में जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हरा चुके हैं। भारत के तीन खिलाड़ियों का दूसरे दौर में पहुंचना फैंस के लिए बड़ी अच्छी खबर है। अब सभी की नजरें अगले दौर में इन युवा और अनुभवी शटलरों के प्रदर्शन पर होंगी।






