खेल डेस्क, 18 नवंबर 2025 :
विश्व कप फाइनल्स के दूसरे दिन सोमवार को भारत के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा चर्चा युवा खिलाड़ी हितेश गुलिया की रही, जिन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। 70 किलो भार वर्ग में हितेश ने जापान के दिग्गज बॉक्सर सेवोन ओकाजावा को 3-2 से हराकर सभी को चौंका दिया। ओकाजावा दो बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट और एशियन गेम्स चैंपियन रहे हैं। इस जीत के साथ हितेश ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
भारत के 20 मेडल पक्के
भारतीय टीम का जलवा सिर्फ हितेश तक नहीं रुका। जदुमणि सिंह 50 किलो वर्ग में, पवन बर्तवाल 55 किलो में, सुमित कुंडू 75 किलो में और नवीन कुमार 90 किलो वर्ग में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए।
भारत के अब कुल 20 मेडल पक्के हो गए हैं क्योंकि नौ मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल जीत चुके हैं और 11 खिलाड़ी सीधे सेमीफाइनल या फाइनल से ही अपना अभियान शुरू कर रहे हैं।

अनुभवी बॉक्सरों का दमदार प्रदर्शन
सेना के खिलाड़ी पवन बर्तवाल ने कजाखस्तान के अल्तिनबेक नूरसुल्तान को 5-0 से हराकर सभी जजों का फैसला अपने पक्ष में किया। सुमित ने दक्षिण कोरिया के किम हियोन ताए को 75 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 5-0 से मात दी। स्ट्रांजा मेडलिस्ट नवीन ने कजाखस्तान के बेकत तंगातार को पछाड़कर अगले दौर में जगह बनाई।
भारत की टीम लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार रिकॉर्ड मेडल भारत की झोली में आएंगे।






