इंदौर, 25 अक्टूबर 2025:
इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप के मैच से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई। होटल रेडिसन ब्लू से कैफे की ओर पैदल जा रहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ खजराना रोड पर छेड़छाड़ हुई। बाइक पर सवार एक युवक ने न केवल उनका पीछा किया, बल्कि उनमें से एक को गलत तरीके से छू भी लिया। कस हरकत से खिलाड़ी सहम गईं और तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को जानकारी दी।
बता दें कि होल्कर स्टेडियम में शनिवार को मैच खेलने के लिए टीम यहां पहुंची है। मैच से पहले टीम यहां आकर होटल में रुकी है। इस वारदात को देखकर एक कार सवार स्थानीय युवक ने आगे बढ़कर खिलाड़ियों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। शिकायत के आधार पर एमआइजी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की टीमें क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की तलाश में तेजी से जुटी हैं।
सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। विश्व कप जैसे बड़े आयोजन में यह घटना शहर की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी को जल्द गिरफ्त में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






