Uttar Pradesh

अमानवीय : 8वीं के छात्र से थूक चटवाया… दुकान में बंदकर पीटा, वीडियो वायरल, केस दर्ज

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 7 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में एक ही क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने दूसरे छात्र के साथ अमानवीय हरकत की। स्कूल से घर लौटते समय उसे एक दुकान में बंदकर जमकर पिटाई की। वो गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपी नहीं पसीजा उसने बेकसूर छात्र से थूक चटवाया। यही नहीं दुस्साहस दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब पीड़ित छात्र की मां ने केस दर्ज कराया है।

मामला गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के खुटौली क्षेत्र का है। यहां एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक छात्र को उसी का सहपाठी बहाने से रास्ते मे एक दुकान में ले गया। दुकान के सूनसान वाले इलाके में ले जाकर उसे डंडों से पीटा गया। छात्र इस दौरान बार बार जमीन पर गिरा लेकिन सहपाठी पिटाई करते हुए वीडियो बनाता रहा। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया।

पिटाई से डरे-सहमे छात्र ने खुद को घर में कैद कर लिया। इधर घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद ही परिजनों को छात्र के गुमसुम रहने की वजह पता चली। पीड़ित छात्र की मां की शिकायत पर पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं। सभी एक ही क्लास में पढ़ते हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button