संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 27 अगस्त 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले की चुनार पुलिस ने वाराणसी से मध्य प्रदेश जा रहे नशीले सिरप की तस्करी का पर्दाफाश किया है। चुनार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से 20 लाख रुपए कीमत का ONEREX नशीला सिरप बरामद किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में गठित टीम ने नशीला सिरप बरामद किया। पुलिस चौकी चकगंभीरा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक डीसीएम को रोका गया। तलाशी में ट्रक से 8374 शीशियां बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के मंडला जिले के राजू कालोनी निवासी सुनील कुमार बैरागी (40) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि वह अपने साथी के साथ वाराणसी के राजा तालाब से सिरप लेकर मंडला जा रहा था। इस सिरप को बेचकर मोटी रकम कमाई जाती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को सीज कर दिया गया है।