National

iPhone की सिक्योरिटी तोड़कर बन सकते हैं करोड़पति, Apple देगा 17 करोड़ तक का इनाम

क्यूपर्टिनो, 14 अगस्त 2025

अगर आप कोडिंग और साइबर सिक्योरिटी के माहिर हैं, तो Apple आपके लिए करोड़पति बनने का मौका लेकर आया है। कंपनी के Apple Security Bounty Program के तहत हैकर्स और साइबर रिसर्चर्स को iPhone, Mac, Apple Watch और अन्य डिवाइस में सिक्योरिटी की खामियां ढूंढने पर लाखों-करोड़ों रुपये का इनाम दिया जाएगा।

यह प्रोग्राम 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसका मकसद कंपनी के सुरक्षित सिस्टम में मौजूद खामियों को खोजकर उन्हें दूर करना है। इसके लिए Apple दुनियाभर के टैलेंटेड कोडर्स को आमंत्रित करता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोग्राम के तहत इनाम 5,000 डॉलर (लगभग ₹4.37 लाख) से लेकर 2 मिलियन डॉलर (लगभग ₹17.49 करोड़) तक हो सकता है।

इनाम की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि सिक्योरिटी में सेंध किस तरीके से लगाई गई है। उदाहरण के लिए, अगर कोई हैकर फिजिकल एक्सेस के जरिए डिवाइस में सेंध लगाता है तो उसे 2.18 करोड़ रुपये तक, यूजर इंस्टॉल ऐप के जरिए अटैक करने पर 1.31 करोड़ रुपये तक और यूजर इंटरेक्शन के साथ नेटवर्क अटैक करने पर 2.18 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है। वहीं, बिना किसी यूजर इंटरेक्शन के जीरो क्लिक अटैक करने पर या प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट पर रिमोट अटैक करने पर 8.74 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

सबसे बड़ा इनाम तब मिलेगा जब कोई हैकर iPhone के लॉकडाउन मोड की सिक्योरिटी को बायपास करने में सफल हो जाए—इसके लिए कंपनी 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17.49 करोड़ रुपये तक का इनाम देगी। यह फीचर डिजिटल थ्रेट से यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रोग्राम में Apple Pay, फिशिंग या सोशल इंजीनियरिंग अटैक के जरिए मिली खामियां शामिल नहीं हैं। यह बाउंटी सिर्फ Apple के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी कमजोरियों पर लागू होती है, थर्ड पार्टी सर्विस में पाई गई खामियां इसमें नहीं आतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button