
मुंबई, 23 जून 2025
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। वैश्विक स्तर पर ईरान-इजराइल युद्ध के बढ़ते तनाव और अमेरिका की भागीदारी के कारण निवेशकों में घबराहट देखी गई, जिससे बाजार में भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स शुरुआती 30 मिनट में ही 759 अंक टूटकर 81,649.10 पर आ गया, जिससे निवेशकों को लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
निफ्टी भी अपने पिछले बंद स्तर 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर खुला और 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 24,891 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं, जबकि केवल 5 कंपनियों के शेयरों में मामूली तेजी दिख रही है। डिफेंस सेक्टर में थोड़ी मजबूती देखी गई है, लेकिन फार्मा, टेक और ऑटो सेक्टर में गिरावट का माहौल बना हुआ है।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप गेनर्स में ZEEL, IDEAFORGE, VMART, AVANTEL और ZENTEC शामिल हैं। वहीं, ASTRAL, LTFOODS, SIEMENS, STLTECH और MTARTECH में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1046 अंक चढ़कर 82,408 और निफ्टी 319 अंक उछलकर 25,112 पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे थे।
हालांकि, वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों ने एक बार फिर बाजार की दिशा को बदल दिया है। ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष के साथ अमेरिका की सैन्य भागीदारी ने निवेशकों को जोखिम लेने से पीछे हटा दिया है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, जब तक कि पश्चिम एशिया में स्थिरता नहीं आती।