Lucknow City

ISCL-2025 का आगाज: सीएमएस के मैदान में उतरेंगी पांच देशों की 16 टीमें, फ्लड लाइट में होंगे मुकाबले

19 दिसंबर तक चलेगा चार-चार टीमों के पूल में होंगे मैच, सीएमएस की प्रबंधक प्रोफेसर गीता गांधी किंगडन ने बताया आयोजन का उद्देश्य

देवेंद्र प्रताप सिंह

सरोजनीनगर (लखनऊ), 13 दिसंबर 2025:

अंतरराष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (ISCL-2025) का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से आए बाल क्रिकेटर प्रतिभाग कर रहे हैं। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पांच देशों की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

ed6bf653-6052-4a64-8cf1-966b1bba8182

ISCL-2025 का आयोजन सीएमएस कानपुर रोड कैंपस के क्रिकेट मैदान में किया गया। टूर्नामेंट का प्रारूप अंतरराष्ट्रीय T20 प्रतियोगिताओं के अनुरूप रखा गया है और नियम-कायदे भी उसी के अनुसार लागू किए गए हैं। सभी 16 टीमों को चार पूल में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक पूल में चार-चार टीमें शामिल हैं। रंगारंग उद्घाटन समारोह के बाद फ्लड लाइट में खेले गए दिन-रात के मुकाबले में मेजबान सीएमएस स्टालियन और ओवरबर्ग इगल्स (दक्षिण अफ्रीका) की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसने दर्शकों में खासा उत्साह भर दिया।

सीएमएस की प्रबंधक प्रोफेसर गीता गांधी किंगडन ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत वर्ष 2011 में सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने की थी। यह ISCL का सातवां संस्करण है, जिसका आयोजन हर दो वर्ष में किया जाता रहा है। कोरोना काल के दौरान प्रतियोगिता बाधित रही थी।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर प्रस्तुत करना और खेल के माध्यम से देशों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाना है। ‘जय जगत’ की भावना के साथ आयोजित यह लीग अलग-अलग देशों से आए खिलाड़ियों को एक मंच पर जोड़ती है और खेल भावना को मजबूत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button