EntertainmentNational

सनी देओल का बड़ा अपडेट: ‘जाट 2’ और ‘बॉर्डर 2’ पर दी नई जानकारी, फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा

मुंबई | 20 अप्रैल 2025
सनी देओल की फिल्म जाट को दर्शकों से खूब प्यार तो मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ की कमाई भी पार नहीं की है। बावजूद इसके, मेकर्स ने जाट 2 बनाने की तैयारी शुरू कर दी है और खुद सनी देओल ने इसकी पुष्टि कर दी है।

सनी देओल इन दिनों वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “आप लोगों ने मुझे मेरी जाट के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं कि जाट 2 इससे भी बेहतर होगी।” साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपका प्यार ही है मेरी ताकत, आप सब का जोश ही है मेरी सफलता।”

फिल्म जाट के प्रमोशन्स के दौरान सनी देओल ने कहा था कि वह सोच-समझकर ही प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। जाट में उनका एक नया और दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला, लेकिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट निराशाजनक रही। फिर भी वे इसके सीक्वल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सिर्फ जाट 2 ही नहीं, सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए निकलने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू कर चुके हैं। सनी देओल भी शूट के कुछ हिस्से कर चुके हैं लेकिन जाट के प्रमोशन की वजह से कुछ समय के लिए पीछे हटे थे।

अब सनी देओल दो बड़ी फिल्मों—जाट 2 और बॉर्डर 2—के साथ एक बार फिर बड़े धमाके की तैयारी में हैं। उनके फैंस इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्में गदर 2 जैसी सफलता दोहराएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button