NationalUttar Pradesh

ताबड़तोड़ हमले कर सियार ने गांवों में फैलाई दहशत, वन विभाग काम्बिंग में जुटा

बरेली,11 फरवरी 2025:

यूपी के बरेली जिले में मीरगंज वन क्षेत्र के आसपास बसे गांव सियार की दहशत झेल रहे हैं। सियार ने जंगल से बाहर एक दो नहीं लगभग 20 लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। करीब 12 लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वहीं वन विभाग ने सियार की तलाश में काम्बिंग तेज कर दी है।

ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर जख्मी किया

हमलों का सिलसिला सोमवार को शुरू हुआ। मीरगंज वन क्षेत्र के पास बसे धंतिया और आजमगंज गांव में सुबह लोग सामान्य रूप से अपने काम में लगे थे कि अचानक हड़कम्प मच गया। धंतिया गांव में शोर उठा कि सियार ने हमला किया लोग संभल पाते इससे पहले उसने कई लोगों को दौड़ा दौड़ा कर जख्मी कर दिया। गांवों में अफरातफरी मच गई। मेवाराम, चरण सिंह, ब्रम्हा देवी, भगवान देई बाबूराम आदि लगभग 20 लोग जख्मी हो गए।हमलों के बाद किसी छलावे के तरह सियार गुम हो गया।

ग्रामीणों को सियार के पागल होने की आशंका

गहरे जख्म आने पर लगभग 12 लोग जिला अस्पताल पहुंचे यहां उन्हें एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया। ग्रामीणों को आशंका है कि सियार पागल हो गया है वरना ऐसे इतने लोगों पर हमला न करता। फिलहाल सूचना पाकर सक्रिय हुए वन विभाग ने वन रेंज में काम्बिंग शुरू कर दी है लेकिन सियार का कुछ पता नहीं चला है। गांव में दहशत से लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button