
श्रीनगर,17 मई 2025
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा अभियान जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने घाटी में छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने 14 आतंकियों की एक हिट लिस्ट जारी की थी, जिनमें से अब तक 6 आतंकियों को मार गिराया गया है। बाकी के 8 आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने घाटी के कई इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कुलगाम का गुड्डार वन क्षेत्र बना घेराबंदी का केंद्र
दक्षिण कश्मीर के गुड्डार वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना का दावा है कि इस बार किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा।
48 घंटों में 6 आतंकी ढेर, बाकी 8 की तलाश जारी
पिछले 48 घंटों में सेना ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना की तरफ से जारी 14 आतंकियों की हिट लिस्ट में से अभी 8 आतंकी फरार हैं। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर इनकी तलाश कर रही है।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के सफाए के लिए घाटी में कई यूनिट्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे इलाके की सख्त निगरानी की जा रही है।