Uttarakhand

जन सेवा संकल्प : खैरी मानसिंह पहुंचे धामी…930 लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

राज किशोर तिवारी

देहरादून, 2 जनवरी 2026:

‘जन जन की सरकार जन जन के द्वार’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रायपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत खैरी मानसिंह पहुंचे। यहां आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में मुख्यमंत्री ने खुद हिस्सा लिया और विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

शिविर के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 10 बालिकाओं को किशोरी किट, 4 महिलाओं को महालक्ष्मी किट और वयोश्री योजना के तहत 52 बुजुर्गों को 210 सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों ने कुल 106 शिकायतें और समस्याएं रखीं। इनमें से 25 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए।

विभिन्न विभागों के माध्यम से शिविर में 930 लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक में 117, होम्योपैथिक में 83 और आयुर्वेदिक में 130 लोगों की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित कीं। इसके साथ ही 42 लोगों का आधार अपडेट, 4 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 20 आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। पशुपालन विभाग ने 26 पशुपालकों को पशु दवाएं दीं। राजस्व विभाग ने 35 आय प्रमाण पत्र, 15 खतौनी, 6 किसान सम्मान निधि और 3 विरासत प्रमाण पत्र जारी किए। कृषि विभाग ने 33 और उद्यान विभाग ने 44 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान योजना का लाभ दिया।

समाज कल्याण विभाग ने वयोश्री योजना के तहत 52 बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए और 2 लोगों की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही स्वीकृत की। जिला पूर्ति विभाग ने 35 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी कराई। पंचायती राज विभाग ने किसान, विधवा और दिव्यांग पेंशन से जुड़े 40 मामलों का निस्तारण किया।

शिविर में रायपुर विधायक उमेश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख सरोजनी जवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान लीलावती नेगी, मंडल अध्यक्ष उज्ज्वल नेगी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही एसडीएम हरि गिरि, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. एम.के. शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button