लखनऊ, 15 दिसंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में बहुत से लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी के प्रार्थना पत्र लिए और एक-एक मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को न्याय मिलने में अनावश्यक विलंब न हो। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि जनता की सेवा ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान पीएसी के एक सिपाही ने अपनी व्यक्तिगत समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारी को सौंपते हुए मामले के उचित और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं शाहजहांपुर से आए एक किसान ने धान खरीद केंद्रों पर लापरवाही और अव्यवस्थाओं की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अन्नदाता किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शाहजहांपुर के डीएम को निर्देश दिए कि सभी क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि धान लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रयागराज से आए फरियादियों की शिकायतों पर भी मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया और जिला व पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी मामलों का निष्पक्ष निस्तारण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और पहले दिन से ही सेवा, सुरक्षा और सम्मान के संकल्प पर कार्य कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि बीते साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए नियमित रूप से प्रयास किए हैं। ‘जनता दर्शन’ इसी प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का न्यायोचित समाधान कराया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अभिभावकों के साथ आए बच्चों से भी स्नेहपूर्वक बातचीत की। उन्होंने बच्चों से उनके नाम पूछे, चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। इससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।






