
लखनऊ, 19 मई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर सोमवार की सुबह जनता दर्शन में लोगों की शिकायतें सुनीं। कई जिलों से आए फरियादियों से सीएम में उनकी शिकायत सुनकर अफसरों को तत्काल उनके निस्तारण के निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ‘जनता दर्शन’ में आए प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिले और उसकी समस्या की जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार और उसका तंत्र उनकी समस्याओं को न्यायोचित ढंग से हल करेगा। सीएम के जनता दर्शन में कई जिलों से सभी समुदायों के फरियादी पहुंचे थे।

इनसे शिकायती पत्र लेकर सीएम ने सम्बंधित अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को निश्चित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीएम ने फरियादियों से मुखातिब होकर कहा सरकार द्वारा अंत्योदय के लक्ष्य के साथ बिना भेदभाव, सबकी समृद्धि एवं खुशहाल जीवन के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।






