
लखनऊ, 9 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर उनके शौर्य का बखान किया। वहीं पाकिस्तान पर खूब गरजे। सीएम ने कहा भारत विजयी है विजयी रहेगा पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता दिखाई देगा।
स्मृति द्वार का लोकार्पण किया, पुष्पांजलि दी
सीएम ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं नवनिर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। सीएम ने
उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि जब राष्ट्र के सामने कोई चुनौती आती है तो महाराणा प्रताप का स्मरण हर भारतवासी करता है। स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
आतंकवाद में संलिप्त है पाकिस्तान, दुनिया की आंखें खुलनी चाहिएं
22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान आतंकवादियों ने हमारे पर्यटकों के साथ जो शरारतपूर्ण बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की थी। उस आतंकी कृत्य की हर भारतवासी ने निंदा की थी और पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठानी थी। पीएम का जो संकल्प था उसके लिए तीनों सेनाओं के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान अलग थलग पड़कर दुनिया के आगे कराहता नजर आ रहा है। भारत की कार्रवाई से जब आतंकी मारे गए तो पाकिस्तानी का बेशर्मी भरा चरित्र दिखाई पड़ा। शीर्ष सैन्य अफसर व राजनेता आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। इससे दुनिया की आंखे खुलनी चाहिए कि पाकिस्तान कैसे आतंकवाद को प्रश्रय नहीं देता बल्कि आतंकी गतिविधियों में लिप्त है। उसकी संलिप्तता इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता हुआ दिखाई देगा।
सेनाओं का मनोबल बनाएं रखें
हर भारतवासी का दायित्व बनता है। हम भारत की सेनाओं के मनोबल को बनाए रखें, अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़े रहें प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में देश की बहादुर सेनाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश वासी पूरी मजबूती के साथ खड़ा होगा। भारत विजयी है और विजयी रहेगा।







