अयोध्या, 10सितम्बर 2024
समाजवादी पार्टी के संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हनुमानगढ़ी के महंत बाबा भवनाथ दास का 7 सितम्बर की देर शाम निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिससे वह राजनीतिक आयोजनों में भी शामिल नहीं हो पा रहे थे।
शनिवार की शाम को वह अपने आवास पर थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। रविवार सुबह उनका सरयू में जल समाधि दी गयी। महंत के निधन की सूचना फैलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।
शिष्य इंद्रसेन पहलवान ने बताया कि दो साल पहले बाबा भवनाथ दास का घुटने का ऑपरेशन कराया गया था और पिछले कुछ दिनों से वह अपने आवास पर ही रह रहे थे। आज अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उनका निधन हो गया।