Uttar Pradesh

सरकारी भूमि पर चल रहे 3 मदरसों पर गरजी जेसीबी… जमीन ग्राम पंचायत को सौंपी

अंबेडकरनगर, 24 जून 2025:

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में जलालपुर तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांवों में सरकारी जमीन पर संचालित हो रहे तीन मदरसों को ढहा दिया गया। भवन ढहाने के बाद खाली जमीन ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया गया।

जलालपुर तहसील क्षेत्र में अवैध मदरसों वाले तीन गांव धबरुआ रूढ़ा, बसिया और इस्माइलपुर को चिन्हित किया गया था। इनके संचालकों को पहले ही नोटिस देकर कहा गया था कि भवन सरकारी जमीन पर बने हैं अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। तय तारीख तक किसी ने नोटिस पर ध्यान नहीं दिया। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तहसील से राजस्व की टीम स्थानीय पुलिस व जेसीबी लेकर गांव पहुंच गई।

पहले धबरुआ रूढ़ा गांव में गुलामी खां मदरसा इस्लामिया सिराजुल उलूम के प्रबंधक जमाल अहमद के सामने नोटिस का पालन न करने पर जेसीबी से मदरसा भवन को ढहा दिया गया। इसी तरह बसिया गांव में मदरसा नूर फातिमा को खाली कराने के बाद ध्वस्तीकरण कराया गया। वहीं इस्माइलपुर गांव में संचालित मदरसा नुरूल इस्लाम को गिरा दिया गया। तीनों संचालकों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button