National

शादी के तुरंत बाद जेफ बेजोस ने बेचे 6300 करोड़ के अमेज़न शेयर, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

वॉशिंगटन, 4 जुलाई 2025:
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार वजह उनकी बिजनेस डील नहीं बल्कि निजी जिंदगी है। हाल ही में उन्होंने लॉरेन सांचेज़ से वेनिस, इटली में बेहद निजी और भव्य समारोह में शादी रचाई, और इसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने अमेज़न के करीब 76 लाख शेयर बेच दिए, जिनकी कुल वैल्यू करीब 792 मिलियन डॉलर (लगभग 6,311 करोड़ रुपये) बताई जा रही है।

अब सोशल मीडिया से लेकर बिजनेस हलकों में इस बात पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है कि क्या बेजोस ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के खर्च के लिए ये शेयर बेचे हैं? रिपोर्ट्स की मानें तो इस हाई-प्रोफाइल शादी पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ऐसे में शेयर बिक्री और शादी की टाइमिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

हालांकि जेफ बेजोस की ओर से अभी तक इस शेयर बिक्री के पीछे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन जिस समय ये डील हुई, उस वक्त उनकी शादी की खबरें भी खूब सुर्खियों में थीं। इस संयोग को कई लोग महज इत्तेफाक मान रहे हैं, तो कई इसे योजनाबद्ध बता रहे हैं।

बेजोस के पास अब भी अरबों डॉलर की संपत्ति और अमेज़न के करोड़ों शेयर मौजूद हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 240 अरब डॉलर से ज्यादा है। यानी उन्होंने अभी भी अपनी कुल संपत्ति का एक छोटा हिस्सा ही नकद किया है।

सोशल मीडिया पर भी इस खबर ने जोर पकड़ा है। मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “बेजोस ने अमेज़न से अपनी शादी का बिल चुका दिया!”

हालांकि असली वजह चाहे जो भी हो, लेकिन यह साफ है कि जेफ बेजोस की हर एक चाल पर दुनिया की नजरें रहती हैं—चाहे वो बिजनेस हो या पर्सनल लाइफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button