
बोकारो, 21 अप्रैल 2025
झारखंड के बोकारो जिले के लुगू पहाड़ में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी और नक्सली दस्ते का सरगना विवेक दस्ते भी शामिल है।
घटना ललपनिया थाना क्षेत्र के मुंडा टोली और सोसो गांव के पास हुई, जहां सुरक्षाबलों को नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। ऑपरेशन के तहत इलाके में सर्च अभियान जारी है और मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR), बड़ी मात्रा में गोलाबारूद, बैग और अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सली कई वर्षों से झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय थे और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए थे। विवेक दस्ते पर एक करोड़ रुपये का इनाम झारखंड सरकार द्वारा घोषित किया गया था।
झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। स्थानीय प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है ताकि अन्य छिपे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके।
यह मुठभेड़ झारखंड में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे ऑपरेशन “नक्सल मुक्त भारत” के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम है।






