Jharkhand

Jharkhand Politics: मीडिया से बात करते-करते भावुक हुईं भाजपा नेत्री सीता सोरेन, बोलीं- आज मेरे पति जिंदा होते तो…

रांची, 27 अक्टूबर, 2024

हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर और जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर की गई टिप्पणी से बीजेपी नेत्री सीता सोरेन काफी आहत हैं. सीता सोरेन ने कहा है कि वह इरफान अंसारी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने कहा है कि इससे न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके समाज को भी ठेस पहुंची है. मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन रोने लगीं। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, उन्होंने कहा कि अगर आज उनके पति जिंदा होते तो उन्हें ये टिप्पणियां नहीं सुननी पड़तीं.

सीता सोरेन ने कहा कि इस घटना से पूरा आदिवासी समाज दुखी है और आदिवासी समाज ने इरफान अंसारी को आदिवासी गांव में घुसने नहीं देने का निर्णय लिया है. अगर इरफान अंसारी आदिवासी गांव में गए तो आदिवासी समाज उन्हें बाहर निकालने का काम करेगा. बीजेपी की उम्मीदवार सीता सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इरफान अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वह भाजपा प्रत्याशी बनी हैं, तब से इरफान अंसारी उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे है.

बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी झारखंड राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव समेत आला अधिकारियों को नोटिस किया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के जामताड़ा जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार दुबे के द्वारा भाजपा की जामताड़ा प्रत्याशी सीता सोरेन और भारतीय जनता पार्टी पर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी साहब विधायक और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के एक वीडियो को तोड़ मडोडकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने जानबूझकर कट छांटकर इस प्रकार प्रस्तुत किया गया जिससे मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी की छवि धूमिल हो सके, यह आरोप लगाते हुए जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button