
सीतापुर, 9 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद सीतापुर में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों का सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी है। इस बीच रविवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर महोली पहुंचे।
उन्होंने पत्रकार की हत्या को प्रदेश में जंगलराज करार देते हुए कहा कि जनता की आवाज उठाने वाले लोग ही असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “हम जिस रास्ते से आए, वहीं यह हत्या हुई, जो बताता है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। कांग्रेस लगातार कानून-व्यवस्था के मुद्दे को उठा रही है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।”

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें सक्रिय
इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच समेत चार टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राघवेंद्र की लोकेशन अपराधियों को पता थी, जिससे पुलिस को संदेह है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस राघवेंद्र के मोबाइल की भी जांच कर रही है। एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि हर आशंका के मद्देनजर जांच की जा रही है। कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।






