Uttar Pradesh

पाकिस्तान के जासूसों पर कैलाशानंद गिरी का बड़ा बयान, बोले… घर का भेदी देश के लिए सबसे बड़ा खतरा

अनमोल शर्मा

मुजफ्फरनगर, 22 मई 2025:

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरकाजी विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के आवास पर पहुंचे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जासूसी के मामलों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में पकड़े जा रहे जासूसों में केवल मुस्लिम ही नहीं, बल्कि कई हिंदू भी शामिल हैं। ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। यदि फांसी नहीं, तो आजीवन कारावास जरूर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा से जयचंद जैसे लोग रहे हैं, जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत में रहते हुए भी भारत के खिलाफ काम करते हैं, वे किसी भी धर्म के हों, उन्हें सजा अवश्य मिलनी चाहिए। घर का भेदी ही सबसे बड़ा संकट उत्पन्न करता है।

भारत को विश्वगुरु बनने का अवसर : कैलाशानंद गिरी

महामंडलेश्वर ने कहा कि वर्तमान समय भारत के लिए वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण मौका है। अमेरिका, रूस, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश भी आज भारत को एक मजबूत शक्ति के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को सभी देशों को साथ लेकर चलना होगा और विश्वगुरु बनने के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए।

राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि एक राजनेता को सहज और सरल होना चाहिए ताकि आम जनमानस को संदेह न हो। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि “समान भाव रखने वाला व्यक्ति ही श्रेष्ठ होता है।”

भारत सरकार की सैन्य कार्रवाई की सराहना

पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रही सैन्य कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि भारत की ओर से की गई कार्रवाई आवश्यक और सराहनीय थी। उन्होंने कहा, “यदि पाकिस्तान कोई भी आतंकी गतिविधि करने का प्रयास करता है, तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा।”

सभी राजनीतिक दलों को एकजुट रहने की सलाह

उन्होंने कहा कि इस समय भारत के सभी राजनीतिक दल, चाहे पक्ष हों या विपक्ष, सभी को एकजुट होकर देश के साथ खड़ा होना चाहिए। यह समय है जब भारत को आंतरिक और बाहरी दोनों मोर्चों पर मजबूती दिखानी होगी। अपने शिष्य और प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार के प्रति उन्होंने प्रेम और आशीर्वाद प्रकट करते हुए कहा कि उनका परिवार सहज और सरल है, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा। वे जनता के सुख-दुख के साथी हैं। उन्हें और बलशाली बनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button