बलिया,30 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बलिया में एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शशि भूषण उपाध्याय नामक सरगना को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाकर युवाओं को पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में सेना और रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल कराता था। शशि भूषण प्रत्येक फर्जी प्रमाण पत्र के लिए तीन लाख रुपये तक वसूलता था। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।
पूछताछ में शशि भूषण ने बताया कि वह अब तक एक हजार से अधिक फर्जी प्रमाण पत्र बनवा चुका है। उसने पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों की मदद से यह काम किया। खुद शशि ने 2000 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना में भर्ती ली थी, लेकिन जांच के डर से प्रशिक्षण छोड़कर फरार हो गया। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।