Lucknow City

शहर में संगीत का उत्सव, कैसरबाग में ट्रैफिक अलर्ट : कई मार्गों पर डायवर्जन लागू… जानें रूट प्लान

भातखंडे विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को लेकर किया गया बदलाव, कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा डायवर्जन, कुछ खास वाहनों को ही मिलेगी छूट

लखनऊ, 18 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में कैसरबाग स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का आज भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस खास अवसर पर शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा जिससे कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों और आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाओं को इन प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त रखा गया है। स्कूली वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन और फायर सर्विस को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत रास्ता दिया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

डायवर्जन के तहत अशोक लाट चौराहे से सफेद बारादरी होते हुए परिवर्तन चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। ऐसे वाहन अशोक लाट चौराहे से कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा, चकबस्त चौराहा और स्वास्थ्य भवन के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

इसी तरह परिवर्तन चौराहे से अशोक लाट चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग के वाहन सुभाष चौराहे और क्लार्क अवध तिराहे के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे।

चकबस्त चौराहे से सफेद बारादरी की ओर जाने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा। इन्हें स्वास्थ्य भवन तिराहा, सीडीआरआई तिराहा या कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से होकर निकलना होगा।

वहीं ट्रांजिट हॉस्टल चौराहे से सफेद बारादरी की दिशा में यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इन वाहनों को प्रेस क्लब से परिवर्तन चौराहा, सुभाष चौराहा और क्लार्क अवध तिराहे के रास्ते भेजा जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से कहा है कि वे यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य लें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश से बचें। प्रशासन का उद्देश्य है कि शताब्दी समारोह गरिमा और सुरक्षा के साथ संपन्न हो तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button