
कानपुर, 27 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में कानपुर में लोगों ने अनूठे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
झंडों पर “पाकिस्तान-आतंकवाद मुर्दाबाद”

शहर के बारादेवी क्षेत्र से लेकर अफीम कोठी रोड तक लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे बिछाए। झंडों पर “पाकिस्तान-आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लिखे गए और प्रदर्शनकारियों ने जूतों से झंडों पर प्रहार कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी हुई।
पहलगाम हमले में कई नागरिकों के मारे जाने से देश भर में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। विभिन्न संगठनों ने इस जघन्य कृत्य की कठोर निंदा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।






