कानपुर, 3 अगस्त 2025:
यूपी के कानपुर में हो रही लगातार बारिश ने शहर की जर्जर सड़कों की पोल खोल दी है। बर्रा 8 से आनंद साउथ सिटी जाने वाला मार्ग इस कदर गड्ढों और कीचड़ से भरा हुआ है कि राहगीरों और स्कूली बच्चों की जान पर बन आई है।
इसी मार्ग से बर्रा विश्व बैंक आई ब्लॉक निवासी व्यापारी शीलू दुबे की बेटी अनन्या रोज स्कूल जाती है। कुछ दिन पहले वह कीचड़ में फिसलकर गिर पड़ी, जिससे नाराज शीलू ने प्रशासन को झकझोरने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने सड़क पर चटाई और तकिया बिछाकर पानी के बीच लेटकर प्रदर्शन किया और वहीं बैठकर विरोध जताया।
उनका यह तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में लोग सड़कों की दुर्दशा और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर अपनी भड़ास निकालते दिखे। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे को उठाया और गड्ढों में धान की रोपाई कर अनोखा प्रदर्शन किया। अंततः प्रशासन हरकत में आया और मौके पर जेसीबी मंगवाकर सड़क को समतल कराया गया।
शीलू का कहना है कि जब किसी की सुनवाई नहीं हो रही थी, तब उन्हें मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ा ताकि लोगों और अधिकारियों की नींद टूटे। उनका यह विरोध अब एक मिसाल बन गया है कि शांतिपूर्ण लेकिन रचनात्मक विरोध कैसे असरदार हो सकता है।