
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 4 जुलाई 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में श्रावण मास में आने वाले लाखों कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक कांवड़ यात्रा मार्ग का गहन निरीक्षण किया, ताकि यात्रा निर्बाध और सुरक्षित हो।
मोहनसराय से मोडेला तिराहे तक कांवड़ियों के लिए विशेष लेन, ट्रैफिक डायवर्ट होगा
जिलाधिकारी ने कहा कि मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक बायीं लेन और सर्विस लेन को विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया जाए। आम यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने की योजना बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। मोडेला तिराहा, मोहनसराय और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग के लिए पीडब्ल्यूडी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भास्कर पोखरे पर विशेष फोकस, वैकल्पिक पार्किंग बनेगी
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि 80% से अधिक कांवड़िये भास्कर पोखरे पर रुककर स्नान और भोजन करते हैं। इसे देखते हुए यहाँ बेहतर लाइटिंग, स्वच्छता और बैरिकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने भास्कर पोखरे के समीप मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, जगतपुर इंटर कॉलेज को वैकल्पिक पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया, ताकि श्रद्धालुओं और वाहनों की आवाजाही में कोई अवरोध न आए। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी काशी प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।






