वाराणसी, 6 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को सुप्रभातम व श्री काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वाधान में कलश यात्रा निकाली गई। काशीवासियों ने जनकल्याण और आतंकवाद के विरुद्ध भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान में रखते हुए विजय तिरंगे के साथ बाबा काशी विश्वनाथ का 1008 कलशों में भरे विभिन्न नदियों के पवित्र जल से जलाभिषेक किया।
यात्रा में गूंजते रहे शिव भजन, कलाकारों ने धरी शंकर-पार्वती की छवि
कार्यक्रम संयोजक निधि देव अग्रवाल, पवन चौधरी और दिलीप सिंह के नेतृत्व में कलश यात्रा डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट से प्रारंभ हुई। पारंपरिक परिधानों में सजे सनातनी भक्तों ने वर्षों पुरानी परंपरा का विधिवत निर्वाह किया। यात्रा में शिव भजन गूंज रहे थे, जबकि रथ पर संस्था के संस्थापक स्वर्गीय राज किशोर गुप्ता, बचानू साव और पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जगदंबा तुलस्यान के तैल चित्र लगाए गए थे। मणी जी कांची कामकोटि परमार्थ जी का रथ, नंदी पर विराजमान भगवान शिव और माता पार्वती की छवि धारण किए कलाकारों की प्रस्तुति ने भक्तों में विशेष उत्साह भरा। डमरु की गूंज और “हर हर महादेव” के उद्घोष से संपूर्ण परिवेश शिवमय हो उठा।
विधि विधान से हुआ 1008 कलशों का पूजन
शोभायात्रा दशाश्वमेध, गोदौलिया, हौज, कटोरा, बांस फाटक होते हुए ज्ञानवापी स्थित गेट नंबर 4 से श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश की। यात्रा से पूर्व राजेंद्र प्रसाद घाट पर पंडित अमरकांत के आचार्यत्व में पांच ब्राह्मणों ने कलश पूजन कराया। यजमान के रूप में समाजसेवी अनूप पोद्दार, उनकी पत्नी अमिता पोद्दार, शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, निधि देव अग्रवाल और टीले महाराज (नासिक) उपस्थित रहे। रजत के 11 कलशों में त्रिवेणी, सिंधु, झेलम, चिनाव, रावी, व्यास सहित काशी, हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगाजल से पूरित जल, दूध, बेलपत्र और माला के साथ 1008 कलशों का पूजन किया गया। इससे पूर्व संस्था के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की भव्य आरती उतारी।
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगे स्टॉल
यात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं जैसे मारवाड़ी समाज, श्री श्याम मंडल, बालसखा श्री बाल श्याम मंडल, महेश्वरी समाज मंडल, खत्री हितकारिणी सभा और केसरवानी वैश्य समाज समिति ने शिव भक्तों की सेवा के लिए कैंप लगाए। कहीं आम का अमरस, कहीं नींबू का शरबत और शीतल जल वितरित किया गया।
अतिथि और आयोजकों ने निभाई भूमिका
मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने भक्तों को कलश प्रदान कर यात्रा का शुभारंभ किया। आयोजन में न्यासी केशव जालान, उमाशंकर अग्रवाल, निधि देव अग्रवाल, पवन चौधरी, दिलीप सिंह, सुरेश तुलस्यान, हेमदेव अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, मनोज जाजोदिया, गोकुल शर्मा, कौशल शर्मा, पवन शुक्ला, मुकुल टंडन, महेश चौधरी, केशव अग्रवाल और महेश महेश्वरी जैसे कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली।