
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 जुलाई 2025:
यूपी में वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रावण मास के पहले सोमवार को मंगला आरती से महक उठा। हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए उत्साह के साथ कतार में खड़े रहे। इस अवसर पर मैदागिन और गोदौलिया की ओर से आने वाले भक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
श्रावण मास की शुरुआत बीते शुक्रवार को हुई थी आज पहला सोमवार पड़ा। इस खास मौके पर काशी विश्वनाथ धाम हजारों श्रद्धालुओं से भर गया। ‘हर-हर बम-बम’ के जयघोष से धाम परिसर गूंज उठा। पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं कीं। पेयजल काउंटर, चिकित्सा हेल्प डेस्क, खोया-पाया केंद्र और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मंदिर न्यास ने देश भर से आए भक्तों के लिए सुगम और सुव्यवस्थित दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। न्यास पदाधिकारियों के साथ आला अफसर भी यहां मौजूद रहे। सभी लोगों ने कतार में खड़े भक्तों पर फूल बरसाए। पुष्पवर्षा करने वालों में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से व्यवस्था बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।