Uttar Pradesh

कतर्नियाघाट किनारे गांवों में खौफ, बाघ ने वृद्ध को जिंदा चबा डाला

बहराइच, 19 जनवरी 2025:

यूपी के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में बीती रात बाघ ने हमला कर दिया। रखवाली करने गए एक बुजुर्ग को बाघ ने खेत में ही चबा डाला। सुबह उसके शव के अवशेष खेत में मिले। पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

खेत में ही मिले शव के अवशेष

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरवा वनकटी में रहने वाला 65 साल का शिवधर चौहान बीती रात गांव से थोड़ी दूर अपने खेतों की रखवाली करने गया था। रविवार को भोर होने के बाद शिवधर के घर न आने पर परिवार के लोग उसे खोजने खेत की ओर गए। यहां खेत का मंजर देख उनकी चीख निकल गई। खेत में शिवधर के शव के अवशेष पड़े थे। आसपास वन्य जीव के पगचिन्ह भी देखे गए।

कतरनिया जंगल से सटे इस गांव के लोगों ने वन्य जीव सक्रिय होने की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी थी लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। बुजुर्ग की मौत से ग्रामीणों में रोष दिखाई दिया। हालांकि सूचना पाकर सुजौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। वन विभाग को भी खबर की गई है। वृद्ध के क्षत विक्षत शव को एकत्र कर गांव लाया गया है।

तीन दिन पूर्व तेंदुए ने बच्ची को बनाया था शिकार

कभी तेंदुआ कभी बाघ के हमलों में कतर्नियाघाट क्षेत्र के आसपास बसे गांवों के लोग अपनी जान गंवा रहे है। ककरहा रेंज में तीन दिन पूर्व आठ साल की शालिनी को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले हमलों में जख्मी होने वालों की भी खासी तादात है। दर्जनों की संख्या में मवेशी भी अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button