Lucknow City

मलिहाबाद में गौशाला का शुभारंभ…पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने मंत्रोच्चार के बीच गोवंश की उतारी आरती

मनभौना गांव में बनी गौशाला में किये गए हाईटेक इंतजाम, चारा भंडारण, सौर ऊर्जा, बायोगैस प्लांट और चिकित्सा सुविधा से लैस की गई गौशाला, शुभारंभ में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 7 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के मनभौना गांव में वृहद और आधुनिक गौशाला का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गौ पूजन, हवन और आरती कर किया।

कार्यक्रम में पहुंचे कौशल किशोर ने गौमाता की आरती उतारी और हवन कुंड में आहुति डालने के बाद गौवंशों को गुड़-चना और हरा चारा खिलाया। गौशाला परिसर तालियों और “जय गौ माता” के नारों से गूंज उठा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गौ संरक्षण नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि गौमाता हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं। निराश्रित गौवंशों की सेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। यह वृहद गौशाला केवल आश्रय स्थल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण विकास का केंद्र बनेगी।

उन्होंने बताया कि इस गौशाला में 500 से अधिक गौवंशों की व्यवस्था है। यहां गौसेवा के साथ-साथ जैविक खाद, गोबर गैस और सौर ऊर्जा से ऊर्जा उत्पादन की भी योजना है। इससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और गौशाला खुद आर्थिक रूप से सक्षम बन सकेगी।

मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने भी इस अवसर पर ग्रामीणों से गौशाला की देखभाल में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा यह गौशाला हमारे क्षेत्र की शान बनेगी। बच्चे यहां आकर गौ सेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश सीखें।

गौशाला की खास बातें:

– 500+ निराश्रित गौवंशों के लिए आश्रय की व्यवस्था

– स्वच्छ चारा भंडारण केंद्र और जल आपूर्ति प्रणाली

– गौ चिकित्सा केंद्र व नियमित स्वास्थ्य जांच

– सौर ऊर्जा संयंत्र और बायोगैस प्लांट से आत्मनिर्भर संचालन

– जैविक खाद उत्पादन केंद्र से ग्रामीणों की आमदनी में बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button