कौशांबी, 20 अगस्त 2025।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खाने में कीटनाशक दवा गिर जाने से परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और अन्य सदस्य बीमार हो गए। यह घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगावां गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, किसान दिनेश कुमार की पत्नी माया देवी सोमवार को घर के बरामदे में खाना बना रही थीं। तभी एक बंदर मुंडेर पर आकर बैठ गया, जिसके हाथ में कीटनाशक दवा की पुड़िया थी। माया जब उसे भगाने के लिए अंदर गईं, तो बंदर वह पुड़िया गिराकर भाग गया। दुर्भाग्य से उसमें से कुछ दवा कढ़ी में गिर गई, जिसका माया को पता नहीं चला और उन्होंने परिवार को वही खाना परोस दिया।
खाना खाते समय दिनेश को कढ़ी से पेट्रोल जैसी बदबू आई। पहले उन्होंने सोचा कि यह बाइक से आ रही होगी, लेकिन बदबू बढ़ने पर उन्होंने पत्नी से पूछा। माया ने तब बंदर की घटना बताई। जब दिनेश ने खाना बनाने की जगह जाकर देखा तो वहां कीटनाशक की पुड़िया पड़ी थी। कढ़ी में भी दवा के अंश दिखाई दिए। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और सभी ने खाना खा लिया था।
खाना खाते ही परिवार के लोग उल्टियां करने लगे और उनकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दिनेश की 75 वर्षीय मां कमला देवी की मौत हो गई। अन्य सदस्यों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
गांव में हुई इस घटना के बाद मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की बढ़ती गतिविधियां ग्रामीणों के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रही हैं। प्रशासन ने मामले की जानकारी ली है और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।