देहरादून, 6 मई,2025:
केदारनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में कुछ लोगों द्वारा डीजे लगाकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि पड़ताल में ये वीडियो कपाट खुलने से पहले बनाये जाने की जानकारी मिली है लेकिन पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर अज्ञात लोगों पर आईटी एक्ट व धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कपाट खुलने से पहले बनाया गया वीडियो
बीते कई दिन से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग डीजे पर गूंज रहे गीत पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में केदारनाथ धाम मंदिर के पीछे का हिस्सा दिख रहा है। चूंकि इस समय चारधाम यात्रा चल रही है इसलिए अलर्ट पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया कि वीडियो मंदिर के कपाट खुलने से पहले बनाया गया है।
कोतवाली सोनप्रयाग में गंभीर धाराओं में केस दर्ज
फिलहाल इस प्रकरण में गिरीश देवली, प्रभारी अधिकारी बीकेटीसी हाल केदारनाथ धाम द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में एक तहरीर दी गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करने की धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
आरोपियों की हो रही खोजबीन, पुलिस ने लोगों से कहा शेयर न करें वीडियो
जांच के दौरान विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आम जनमानस से अपील है कि डीजे व डांस वाला वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है। इस वीडियो को शेयर न करें, इससे इनकी मंशा पूरी नहीं होगी और कोई और ऐसी कोशिश फिर न कर सके। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।