Entertainment

कीर्ति सुरेश की एक्शन-कॉमेडी रिवॉल्वर रीटा को मिली रिलीज डेट, इस खास मौके पर होगी रिलीज !

मुंबई, 16 जून 2025

बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में कदम रखने वाली साउथ की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री  कीर्ति सुरेश जल्द ही अपनी आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ के साथ तमिल सिनेमा में एक बार फिर वापसी कर रही हैं। कीर्ति सुरेश की यह फिल्म अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अपनी फिल्म से पर्दा उठाते हुए बेबी जॉन स्टार ने आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और अभिनेत्री ने अपनी फिल्म का एक प्रोमो वीडियो भी साझा किया है।

एक्स हैंडल पर कीर्ति ने घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म रिवॉल्वर रीटा 27 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने लिखा, “रीटा 27 अगस्त से बेबी #रिवॉल्वर रीटा रोल करने के लिए तैयार है।”


बता दे कि इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जेके चंद्रू ने किया है। इसे पैशन स्टूडियोज और द रूट के बैनर तले सुधन सुंदरम और जगदीश पलानीसामी ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही फिल्म में संगीत सीन रोल्डन ने दिया है।

फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ में कीर्ति सुरेश के साथ, राधिका सरथकुमार, सुनील, अजय घोष, रेडिन किंग्सले, जॉन विजय, सुरेश चक्रवर्ती और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

जारी हुए प्रोमो वीडियो से देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर कहानी पर आधारित होगी, जिसमें कीर्ति सुरेश के साथ एक विलक्षण किरदार निभा रही हैं।

इस बीच, कीर्ति को आखिरी बार वरुण धवन अभिनीत फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था। कालीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म थलपति विजय की थेरी की रीमेक थी। बेबी जॉन का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button